इंडिया न्यूज़ के ऑनलाइन एडिटर नीरज शर्मा ने एनडीटीवी चैनल ज्वाइन किया है. नीरज इंडिया न्यूज में पिछले 1 साल से कार्य कर रहे थे. वे पहली सितंबर से एनडीटीवी न्यूज चैनल के हिस्से बन गए हैं. वे इससे पहले न्यूज़ 1 इंडिया में एक साल, टोटल टी वी न्यूज चैनल में दो साल और सुदर्शन न्यूज़ में 2 साल कार्यरत रहे. पूरे 5 साल का वर्किंग एक्सपीरियंस है. नीरज यूपी के हापुड़ जिले के रहने वाले हैं.
बरेली में Prime News में दिखने लगे युवा पत्रकार शानू कुमार
बरेली में PRIME News चैनल के साथ युवा पत्रकार शानू कुमार ने नई पारी की शुरुआत की है. शानू कुमार अभी तक K News India के लिए बरेली में पत्रकारिता कर रहे थे. इसके बाद उन्होंने News 18 डिजिटल जॉइन किया. अब उन्होंने रीजनल चैनल PRIME NEWS जॉइन कर लिया है.