Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रिंट

धतकरम करने के लिए अखबार अपने पाठकों को ‘नो निगेटिव न्यूज़’ जैसी मीठी गोलियां खिलाता है!

Girish Malviya : दैनिक भास्कर में हर सोमवार ‘नो निगेटिव न्यूज डे’ होता है. भास्कर गर्वपूर्वक कहता है कि खुद पीएम नरेंद्र मोदी दैनिक भास्कर के ‘नो निगेटिव न्यूज’ कैम्पेन की तारीफ कर चुके हैं. इस सोमवार को नो निगेटिव न्यूज कैम्पेन के तहत भास्कर ने अपने मुख्य पृष्ठ पर देश की सबसे साफ मेघालय की उमनगोत नदी की एक तस्वीर लगाई है. तस्वीर में पानी इतना साफ है कि नाव भी कांच की सतह पर तैरती नजर आ रही हैं.

लेकिन आप विडम्बना देखिए कि इस काँच की तरह बहती नदी से कुछ किलोमीटर दूर ही पिछले महीने एक हादसा हुआ है. यह नदी उसी पूर्वी जयंतिया हिल्स के इलाके में स्थित है जहाँ पिछले दिनों 17 खनिक कोयला खदान में पानी भर जाने की वजह से फंस गए थे. ये श्रमिक 13 दिसंबर को अवैध रैट होल माइंस में कोयला खनन के लिए उतारे गए थे. लेकिन जब पास की एक नदी से आया पानी इस खदान में भर गया तो वो यहां फंस गये. बहुत संभव है कि यह वही नदी हो या उसकी कोई सहायक नदी हो.

मेघालय के अधिकतर कोयला खदानें ‘जयन्तियां’ पहाड़ियों के इर्द-गिर्द के इलाकों में हैं. यहां की खदानों की खुदाई में मशीनों का इस्तेमाल नहीं किया जाता. कोयला निकालने के लिए मजदूर लेटकर खदानों में घुसते हैं और कोयला बाहर निकालते हैं. इसीलिए इस तरह की माइनिंग को दुनिया रैट माइनिंग कहती है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

भास्कर की नो निगेटिव न्यूज़ यह जानकारी नहीं देती कि इस तरह के अवैज्ञानिक तरीके से कोयला खनन के कारण मेघालय की नदियों व जल स्रोतों में अम्लता बढ़ रही है. कोई भी रिपोर्ट ऐसी नही है जो बताती हो कि मेघालय में इस तरह की दुर्घटना क्यो हुई जब NGT ने 2014 से इस तरह के खनन पर पूर्णतया रोक लगा दी थी. न कभी भास्कर या अन्य मीडिया समूह ने ये बताया कि ये रोक भी 2014 में हुई इसी तरह की दुर्घटना के बाद लगाई गई थी.

इस दुर्घटना के एक महीने से भी अधिक समय गुजर जाने के बाद सरकार खनिकों के शव भी अब तक निकाल नहीं पाई है जबकि थाईलैंड ओर चिली जैसे छोटे देश इस तरह की दुर्घटना होने पर फँसे हुए व्यक्तियों को सफलतापूर्वक पूर्वक जिंदा निकाल चुके हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

प्रश्न पूछने में भारत का मीडिया ऐसे संकोच करता है जैसे सरकार से प्रश्न पूछना बहुत बड़ा गुनाह हो. इस तरह के सारे धतकरम करने के लिए मीडिया अपने पाठकों को ‘नो निगेटिव न्यूज़’ जैसी मीठी गोलियां खिलाते रहता है.

इंदौर निवासी मीडिया विश्लेषक गिरीश मालवीय की एफबी वॉल से.

Advertisement. Scroll to continue reading.
1 Comment

1 Comment

  1. विकास शुक्ला

    January 23, 2019 at 6:51 am

    जिसने भी यह लिखा उसे दरअसल पता ही नहीं कि वह लिख क्या रहा है और क्यों? हर एक न्यूज, स्टोरी का अपना एक कांसेप्ट होता है। यह हद दर्जे की बेवकूफी है। भड़ास को भड़ास निकालनी चाहिए, लेकिन यह देखकर कि क्या सामने वाले ने सही लिखा भी है या फिर कुछ भी बेवकूफी चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement