EPFO नोएडा में दिनांक 20 जनवरी को भविष्य निधि अधिनियम का पालन न करने पर नेशनल दुनिया अखबार को प्रकाशित करने वाली कंपनी EssBee Media Pvt Ltd. को जारी नोटिस पर सुनवाई हुई। कंपनी की तरफ से कोई उपस्थित नहीं हुआ। पीड़ित कर्मचारियों ने अपने रिप्रजेंटेशन में कंपनी पर जान बूझ कर कर्मचारियों के हक़ को मारने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सिस्टम को तोड़ना कंपनी की आदत हो गयी है और पोलिटिकल बैकिंग के चलते सब कुछ मैनेज किया जा सकता है।
असिस्टेंट कमिश्नर मनीष सिंह ने सुनवाई के दौरान जल्द कार्यवाही का भरोसा दिलाया। कर्मचारियों का नेतृतव शरद त्रिपाठी ने किया। साथ में कुलदीप शिवाच और अजीत प्रताप भी मौजूद रहे। उन्होंने इन्क्वायरी में पूर्ण सहयोग का वादा किया।