लोग उस न्यूड वीडियो की याद दिलाते रहते हैं!
एरिन एंड्रयूज साल 2008 में नैशवेल के मैरियट होटल में रुकी थीं, जब उनकी न्यूड क्लिप बनाई गई. बाद में उस क्लिप को इंटरनेट पर डाल दिया गया था. क्लिप वायरल होने के बाद एंड्रयूज ने होटल के खिलाफ 75 मिलियन डॉलर का केस दायर किया था. एरिन एंड्रयूज ने कोर्ट में कहा कि घटना को इतना वक्त बीत जाने के बाद भी वह उसे नहीं भूल पाई हैं. उन्होंने कहा, ‘यह घटना मेरे साथ रोज उस वक्त घटती है, जब मुझे कोई ट्वीट करता है, अखबार में मेरी घटना पर टिप्पणी की जाती है या फिर कोई मेरी वीडियो फुटेज से तस्वीरें निकालकर भेजता है.’
आगे पढ़ें
होटल स्कैंडल गर्ल बन कर रह गई!
नीचे क्लिक करें