होटल स्कैंडल गर्ल बन कर रह गई!
अदालत में सुनवाई के दौरान एरिन बेहद भावुक हो गईं. उन्होंने कोर्ट से कहा कि वह बचपन से ही स्पोर्ट्स एंकर बनना चाहती थी, लेकिन अब होटल स्कैंडल गर्ल बन कर रह गई हैं. जब उनकी न्यूड क्लिप बनाई गई थी, तब वह ईएसपीएन के लिए काम कर रही थीं. एरिन ने कोर्ट को बताया कि जब सात साल पहले उसकी दोस्त ने उसे इस क्लिप के बारे में बताया तो वह हैरान थी. उसने तुरंत लैपटॉप खोला और वह वीडियो देखी. उस वीडियो को एंड्रयूज दो ही सैंकड तक देख पाईं. एरिन ने अदालत को बताया कि जब उन्होंने वीडियो क्लिप देखी तो उनको समझ नहीं आया कि ये क्या और कैसे हुआ.
आगे पढ़ें
अब रूम्स और बाथरूम में हिडेन कैमरे जरूर चेक करती हूं
नीचे क्लिक करें