कोर्ट में अपनी पीड़ा व्यक्त करतीं खेल पत्रकार एरिन फूट फूट कर रो पड़ीं…
इस महिला खेल पत्रकार को पूरे सात साल बाद इंसाफ मिला. और, जब इंसाफ मिल गया तो वह खुद को रोक न सकी. फफक कर रो पड़ी. खेल पत्रकार एरिन का होटल की दीवार में सुराख कर न्यूड वीडियो बनाया गया था. वीडियो बनाने वाले पर होटल मालिक पर अदालत ने 350 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. मामला अमेरिका का है.
अमेरिका की एक अदालत ने स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एरिन एंड्रयू का न्यूड वीडियो बनाने वाले होटल मालिक पर 350 करोड़ रुपए (55 मिलियन डॉलर) का जुर्माना लगाया है. पीड़िता एरिन एंड्रयू फॉक्स न्यूज में स्पोर्ट्स रिपोर्टर / एंकर है. उनका न्यूड वीडियो 2008 में वायरल हुआ था. उस वक्त वह ईएसपीएन के लिए काम किया करती थीं. ज्यूरी ने सोमवार को इस केस में फैसला सुनाया. अदालत में इस केस की सुनवाई के दौरान एरिन कई बार फूट-फूटकर रो पड़ीं और न्यूड वीडियो वायरल कराए जाने के बाद के अपने जीवन की पीड़ा के बारे में बताती रहीं.
अभियुक्त होटल मालिक माइकल बैरेट की तस्वीर ये है…
आगे की स्लाइड्स में संंबंधित खबर के अन्य डिटेल और बाकी तस्वीरें हैं…
आगे पढ़ें
एरिन के पापुलर होने के कारण वीडियो बनाया!
नीचे क्लिक करें :