अब रूम्स और बाथरूम में हिडेन कैमरे जरूर चेक करती हूं
एफबीआई की इन्वेस्टिगेशन में यह भी सामने आया कि स्टॉकर पहले भी नैशिवल और ओहियो के होटल्स में चोरी-छुपे वीडियोज बनाकर इन्हें ऑनलाइन पोस्ट कर चुका है. 2008 में एरिन का पांच मिनट का न्यूड क्लिप पोस्ट किया. एरन ने होटल मालिक पर वीडियो बनाने का आरोप लगाते हुए 470 करोड़ रुपए (75 मिलियन डॉलर) का केस दायर किया था. ज्यूरी ने बैरेट और होटल कंपनी को जिम्मेदार ठहराया. होटल मालिक ने क्लिप को ऑनलाइन शेयर किया था. गवाही के दौरान एरन ने बताया कि होटल में रुकने के दौरान होटल मालिक माइकल बैरेट ने उसका वीडियो बना लिया था. एरन के मुताबिक, उस दौरान वह ईएसपीएन में काम करती थीं. इस हरकत से उसे सदमा लगा. अब वो किसी भी होटल में रुकने से पहले रूम्स और बाथरूम में हिडेन कैमरे जरूर चेक करती हैं. होटल ओनर ने इस क्लिप को ऑनलाइन शेयर कर दिया था.
आगे पढ़ें
60 सेक्सियेस्ट फीमेल स्पोर्ट्स रिपोर्टर्स की लिस्ट में 9वें नंबर पर
नीचे क्लिक करें