केके चौहान-
अमर उजाला मुरादाबाद में लम्बे समय तक मेरे साथ काम करने वाले, एक साथ रहने वाले महेन्द्र श्रीवास्तव जी के निधन की खबर पढकर स्तब्ध हूं। ईश्वर श्रीवास्तव जी को अपने श्री चरणो में स्थान दे और उनके परिवार को दुख की इस घड़ी में हिम्मत दे। ॐ शान्ति।


यशवंत सिंह-
Mahendra Kumar Srivastava के निधन की सूचना है। प्रिंट और टीवी मीडिया के धाकड़ रिपोर्टर रहे हैं। काफ़ी समय से बीमार चल रहे थे।
कुछ लोग एकदम चुपचाप चले जाते हैं और यहाँ हमेशा वाला ढेर सारा शोर शराबा चलता रहता है।
महेंद्र भाई के साथ कई दफे बैठकी हुई है। भड़ास के लिए वे काफ़ी कुछ सुझाव सलाह देते रहे। उनका असमय जाना पीड़ादाई है।
इस अख़बार की कटिंग को किसी ने भड़ास4मीडिया पर प्रकाशन के लिए भेजा था तब उनके गुजर जाने के बारे में पता चला।
