Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रिंट

राहुल देव अपने प्रधान संपादक प्रभाष जोशी को निपटाने की तैयारी में काफी समय से लगे हुए थे!

गणेश प्रसाद झा-

पत्रकारिता की कंटीली डगर… प्रभाष जोशी को श्रीहीन करने का खेल… जनसत्ता के जानकार बताते हैं कि जनसत्ता के बंबई संस्करण के स्थानीय संपादक राहुल देव अपने प्रधान संपादक प्रभाष जोशी को निपटाने की तैयारी में काफी समय से लगे हुए थे। इसके लिए तरह-तरह की हर संभव साजिशें रची जाती थीं। जानकारों के मुताबिक इंडियन एक्सप्रेस की बंबई यूनिट के मैनेजर संतोष गोयनका से गाढ़ी दोस्ती गांठना और फिर उनके जरिए मालिक रामनाथ गोयनका के नाती और छोटे मालिक विवेक खेतान (जो बाद में रामनाथ गोयनका जी के गोद लिए पुत्र बनकर पूरे इंडियन एक्सप्रेस समूह के मालिक बन गए थे) के घर-परिवार में सेंध लगाकर सपरिवार वहां जाने का सिलसिला शुरू करने के पीछे का मकसद अखबार से प्रभाष जोशी का पत्ता काटना ही था।

Advertisement. Scroll to continue reading.

पर विवेक खेतान यह बात अच्छी तरह जानते थे कि प्रभाष जोशी जी उनके नाना रामनाथ गोयनका के संघर्ष के दिनों के पुराने साथी रहे हैं और बिनोबा भावे के भूदान आंदोलन, भिंड-मुरैना के बीहडों के खूंखार डकैतों का आत्मसमर्पण कराने और इंदिरा गांधी की इमरजेंसी से लड़ने में रामनाथ गोयनका के साथ-साथ प्रभाष जोशी हमेशा खड़े रहा करते थे। इसीलिए प्रभाष जोशी के खिलाफ राहुल देव समय-समय पर विवेक खेतान को जो फीड करते रहे थे उसे विवेकजी फेस वैल्यू पर लेने से परहेज कर रहे थे और इस तरह राहुल देव का विवेक खेतान से बड़ी मेहनत से बनाया गया वह अंतरंग रिश्ता भी सही और वांछनीय नतीजे नहीं दे पा रहा था।

जानकार मानते हैं कि प्रधान संपादक प्रभाष जोशी को हटाकर जनसत्ता पर काबिज होने का राहुल देव का सपना जब इस तरह पूरा नहीं हो पा रहा था तो उन्होंने एक दूसरा तरीका भी सोच निकाला। वह तरीका था प्रधान संपादक प्रभाष जोशी की इजाजत से किसी तरहजनसत्ता में कोई बड़ी ब्लंडर गलती कराने या फिर कोई झूठी खबर छापकर प्रधान संपादक प्रभाष जोशी के ऊंचे कद और पत्रकारिता में बड़ी लकीर वाली उनकी शानदार छवि पर कालिख पोत देना ताकि नए मालिक विवेक गोयनका को यह यकीन दिलाया और समझाया जा सके कि प्रभाष जोशी बिल्कुल नकारा हो गए हैं और उनकी अब जनसत्ता में कोई दिलचस्पी नहीं रही है और वे अब सिर्फ शोहरत, पैसा और सुविधाओं के लिए अखबार से चिपके रहना चाहते हैं। राहुल देव इसके जरिए नए मालिक विवेक गोयनका (विवेक खेतान) के सामने यह भी साबित करने की सोच रखते थे कि प्रभाष जोशी की काबिलियत पर वे अबतक जो सवालिया निशान लगाते रहे थे वे गलत नहीं थे।

Advertisement. Scroll to continue reading.

शायद वह तारीख थी 4 सितंबर, 1995 जब अखबार के प्रधान संपादक प्रभाष जोशी बंबई आए हुए थे औरजनसत्ता के दफ्तर में मौजूद थे। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी की बीट देखनेवाले जनसत्ता के राजनैतिक संवाददाता अनिल सिन्हा अचानक महाराष्ट्र के गृह विभाग से चुपचाप क्राइम की एक बहुत ही संवेदनशील खबर लेकर आए। यह खबर उनको गृह मंत्रालय के एक उच्चपदस्थ सूत्र की तरफ से एक बंद लिफाफे में उपलब्ध करवाई गई थी।

खबर देनेवाले अधिकारी ने अनिल सिन्हा से कहा कि वे उस लिफाफे को यहां नहीं, अपने दफ्तर जाकर ही खोलें। उन दिनों जनसत्ता में क्राइम की खबरें मंजे हुए क्राइम रिपोर्टर विवेक अग्रवाल ही देखते थे। विवेक अग्रवाल के पास पूरा अपराध जगत, पुलिस, आईबी, रॉ, तमाम खुफिया जांच एजेंसियां, सेना, कस्टम और अंडरवर्ल्ड गिरोह था। विवेक अग्रवाल उस दिन दफ्तर में ही थे और ड्यूटी पर तैनात थे। पर क्राइम की वह अति संवेदनशील खबर विवेक अग्रवाल को नहीं दी गई। खबर अंडरवर्ल्ड के बारे में थी। पर उन्हें उस खबर के बारे में कुछ बताया भी नहीं गया। उन्हें अगर यह खबर बताई गई होती तो वे अंडरवर्ल्ड के अपने भरोसेमंद सूत्रों से इस खबर की पुष्टि कर लेते और इत्मीनान होने के बाद ही छपने के लिए देते।

Advertisement. Scroll to continue reading.

कायदे से क्राइम की यह खबर विवेक अग्रवाल को ही दी जानी थी। यह बात सही है कि गृह मंत्रालय अनिल सिन्हा ही देखते थे। पर इस खबर के नेचर को देखते हुए अव्वल तो यही बेहतर होता कि अगर अनिल सिन्हा खुद ही गृह मंत्रालय जाकर यह खबर वहां से ले भी आए थे तो उसे विवेक अग्रवाल को देकर या दिखाकर उसकी जांच करा ली जानी चाहिए थी और उसे विवेक अग्रवाल से ही लिखवाया जाना था। पर जानबूझकर ऐसा नहीं किया गया। हां, विवेक अग्रवाल से राहुल देव ने सिर्फ इतना भर कहा कि आज हम अंडरवर्ल्ड पर एक पूरा पेज दे रहे हैं इसलिए उस पर एक बड़ा सा बैकग्राउंडर लिख दीजिए। संपादक के आदेश पर विवेक अग्रवाल ने बैकग्राउंडर लिखा और काम पूरा करके घर चले गए। उनको उस शाम अपने किसी रिश्तेदार को लेने कहीं जाना था।

अनिल सिन्हा ने चुपचाप खबर लिखी और जब क्राइम रिपोर्टर विवेक अग्रवाल अपना काम पूरा करके दफ्तर से चले गए तब जाकर अनिल सिन्हा अपनी उस खबर को विवेक अग्रवाल के बैकग्राउंडर के साथ नत्थी करके उसे लेकर स्थानीय संपादक राहुल देव के कमरे में दाखिल हुए जहां प्रधान संपादक प्रभाष जोशी भी बैठे हुए थे। खबर माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम के गिरफ्तार होने और टाइगर मेमन की हत्या हो जाने की थी। राहुल देव ने प्रभाषजी को ब्रीफ किया कि यह खबर महाराष्ट्र सरकार के गृह विभाग के एक उच्चपदस्थ सूत्र ने दी है और खबर एकदम पक्की और सौ टका सच है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

प्रभाष जोशी ने खबर पढ़ी पर वे उस खबर की सत्यता को लेकर आशंकित हुए और सतर्क हो गए। वे राहुल देव और अनिल सिन्हा से कई तरह के सवाल करने लगे। इस पर राहुल देव ने प्रभाष जोशी को खबर के पूरी तरह सच होने का पक्का भरोसा दिलाया और खबर पक्की होने की गारंटी भी ले ली। फिर क्या था, प्रभाष जोशी ने उस खबर को एप्रूव कर दिया और उसे जनसत्ता के सभी चार संस्करणों में छापने की इजाजत भी दे दी। खबरजनसत्ता के सभी चार संस्करणों में काफी प्रमुखता से छपी। खबर पहले पन्ने पर बैनर बनी। अखबार में इससे यानी बैनर से बड़ी कोई खबर होती ही नहीं है। पर अगले दिन दाऊद इब्राहिम और टाइगर मेमन के बारे में लिखी गई वह सुपर एक्सक्लूसिव खबर सरासर झूठी साबित हो गई। न तो दाऊद इब्राहिम की गिरफ्तारी हुई थी और न टाइगर मेमन की हत्या ही हुई थी। खबर पूरी तरह से झूठी थी। खबर के झूठ निकल जाने से दफ्तर में सबको सांप सूंघ गया।

अगले दिन जब खबर को लेकर बवाल मचा तो बताया गया कि बंबई के पूर्व पुलिस प्रमुख रामदेव त्यागी उन दिनों महाराष्ट्र सरकार में गृह विभाग के प्रधान सचिव पद पर थे। कहते हैं उन्होंने ही तब अपनी किसी रणनीति के तहत मीडिया में यह खबर प्लांट करने की योजना बनाई थी। उन्होंने इसके लिए बंबई के अंग्रेजी, मराठी, गुजराती और हिन्दी के एक-एक अखबार को चुना और उनके संपादकों को फोन करके अपने संवाददाता को भेजने को कहा। उन चुने हुए चार अखबारों के संवाददाताओं को चुपचाप अपने दफ्तर बुलाकर यह खबर दी गई। खबर एक बंद लिफाफे में दी गई। लिफाफे में एक टाइप किया हुआ पेज था।

Advertisement. Scroll to continue reading.

मंत्रालय आए पत्रकारों से कहा गया कि वे उस लिफाफे को दफ्तर जाकर ही खोलें। इस खबर पर किसी अखबार को भरोसा नहीं हुआ।जनसत्ता को छोड़कर बाकी तीन अखबारों ने इस संदेहास्पद खबर को अंदर के पन्नों पर चंद लाइनों में फिलर के तौर पर लिया। पर जनसत्ता में स्थानीय संपादक राहुल देव को यह खबर एक बहुत बड़ा स्कूप यानी सुपर एक्सक्लूसिव नजर आया और उन्होंने बिना कुछ सोचे इसे पहले पेज पर बैनर बनवा दिया। इस खबर पर उन्होंने अपने इन-हाउस अखबारों इंडियन एक्सप्रेस, लोकसत्ता और समकालीन के स्थानीय संपादकों से भी चर्चा की और उन सबको भी यह खबर उपलब्ध करा दी। पर खबर को संदेहास्पद देख किसी ने भी उसे नहीं लिया।

इस झूठी खबर से जनसत्ता और अखबार के प्रधान संपादक प्रभाष जोशी की खूब फजीहत हुई। बंबईजनसत्ता के स्थानीय संपादक राहुल देव ने जनसत्ता में गलत खबर प्लांट करने के लिए ऐसा वक्त चुना जब प्रधान संपादक प्रभाष जोशी बंबई दौरे पर थे और बंबईजनसत्ता के दफ्तर में मौजूद थे। जानबूझकर प्लांट की गई इस झूठी खबर को गारंटी के साथ सही बताकर प्रभाष जोशी जी से एप्रूव कराकर राहुल देव ने सारा दोष प्रधान संपादक प्रभाष जोशी पर डाल दिया। अगले दिन जब इस झूठी खबर को लेकर हंगामा मचा तो प्रभाष जोशी के एप्रूवल और हस्ताक्षर वाली खबर की वह कॉपी हर किसी को दिखाई जाने लगी। शायद यह मालिक विवेक गोयनका को भी दिखाई गई होगी।

Advertisement. Scroll to continue reading.

गैंगस्टर दाऊद की गिरफ्तारी और टाइगर मेमन की हत्या की यह खबर जब दिल्ली जनसत्ता के डेस्क पर आई तो डेस्क के लोगों ने खबर की पुष्टि करने के लिए राहुल देव को बंबई फोन किया। तब राहुलजी ने भी कहा था कि खबर पक्की है और गैंग्सटर मामलों पर काफी करीब से नजर रखनेवाले गुजरात के एक बड़े और भरोसेमंद सरकारी सूत्र ने भी इस खबर को सही बताया है। फिर भी दिल्ली डेस्क ने प्रभाष जोशी से भी बात करके इस खबर को छापने की इजाजत ले ली।

जनसत्ता में तो हमने यह खबर ले ली पर इंडियन एक्सप्रेस के डेस्कवालों को लाख समझाने पर भी इस खबर पर यकीन नहीं हुआ और उन्होंने यह खबर नहीं ली।इंडियन एक्सप्रेस के दिल्ली संस्करण के समाचार संपादक ने बंबई में अपने डेस्क और स्थानीय संपादक से बातचीत की पर वे लोग इसे सच मानने को बिल्कुल राजी नहीं हुए।

Advertisement. Scroll to continue reading.

इंडियन एक्सप्रेस के लोगों ने तो महाराष्ट्र और केंद्र सरकार के सूत्रों और गेंग्सटरों की दुनिया पर नजर रखनेवाले बंबई और दुबई के पत्रकारों तक को खड़खड़ाया पर कहीं से भी इस खबर के सही होने की पुष्टि नहीं हो पाई। नतीजा यह हुआ कि गर्दन केवल जनसत्ता और उसके प्रधान संपादक प्रभाष जोशी की ही फंसी। जानकार कहते हैं कि इस झूठी खबर ने प्रभाष जोशी को बड़ी ही खूबसूरती से निपटा दिया। साजिशकर्ताओं की चाल सफल रही और वे इसके जरिए नए मालिक विवेक गोयनका को प्रभाष जोशी के खिलाफ कनविंश करने में कामयाब हो गए। कम से कम जानकार लोग तो ऐसा ही मानते हैं।

गणेश प्रसाद झा इन दिनों अपने ब्लॉग और फ़ेसबुक पर अखबारी जीवन के अनुभवों-यादों को साझा कर रहे हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.
1 Comment

1 Comment

  1. इंद्र कुमार जैन

    June 19, 2022 at 7:35 pm

    गणेश प्रसाद झा की यह भड़ास बेहद निंदनीय और अपमानजनक है। मैंने भी गणेश के साथ काम किया है लेकिन मुझे इस तरह के व्यवहार की क़तई अपेक्षा नहीं थी। न सही तथ्य हैं और न ही सत्य। पत्रकारिता के नाम पर कलंक तो मत लगाओ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement