रवीश शुक्ला-
पत्रकारिता जगत से दिल दहलाने वाली खबर आ रही है। जमूरा पत्रकारिता के जनक और करतबों के ”भंडार” के इस्तीफे की खबर अभी अभी नमूदार हुई। इससे जमूरा पत्रकारिता करने वाले तमाम पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई है।
मुझ जैसे अदना पत्तलकार को भी जमूरा पत्रकार के इस्तीफे की खबर पर अपार दुख हुआ। उधर चाय बिस्कुट समाज के पत्रकार भी इस खबर से स्तब्ध है…ये पत्तलकारिता जगत में जमूरा पत्रकार को दबाने की एक बड़ी साजिश का हिस्सा है। सुशांत राजपूत केेस की तरह अब जमूरा पत्रकारिता का सच जानने के लिए एक महाझूठा अभियान जल्द चलाया जाएगा।
रवीश शुक्ला की इस fb पोस्ट पर आई कुछ टिप्पणियाँ देखें-