प्रज्ञा ठाकुर और कमलनाथ ने पत्रकारों के लिए क्या कह दिया, आप भी जानिए

Share the news

मीडिया के मालिकों ने अपना पिछवाड़ा खोलकर अपने पत्रकारों को भी चौराहे पर नंगा कर दिया है. जिसे देखो वो दो लात लगा जाता है. चाहे कांग्रेस हो या भाजपा, सब के सब मीडिया को गरिया रहे हैं, उत्पाती बता रहे हैं, बेईमान बोल रहे हैं.

सांध्य दैनिक हिंदुस्तान मेल के समूह संपादक कीर्ति राणा कहते हैं- ”शनिवार की दोपहर गांधी हॉल परिसर के मातंग समाज सम्मेलन में मंच से की गई पूर्व सीएम कमलनाथ की यह टिप्पणी अमर्यादित ही मानी जानी चाहिए कि ‘पत्रकार इस कार्यक्रम को बिगाड़ने के लिए आए हैं।’ राजनीति में छह दशक से अधिक गुजार चुके कमलनाथ से ऐसी उम्मीद नहीं थी कि भरे मंच से ऐसी गैर मर्यादित बात कहेंगे। गुस्सा आना स्वाभाविक हो सकता है लेकिन संसद में चाहे भाजपा सांसद बिधुड़ी या सार्वजनिक मंच पर कमलनाथ शब्दों की गरिमा का ध्यान ना रखें तो विरोध किया ही जाना चाहिए। कमलनाथ जी शायद इस अंदरुनी सच को बेहतर जानते हैं कि मीडिया घराने अब मनमाफिक पैकेज से खुश हो जाते हैं, हर गलती को नजरअंदाज कर देते हैं तो कवरेज करने वालों की क्या औकात ! इंदिरा गांधी के दत्तक पुत्र समान कमलनाथ हों या अहं में डूबा भाजपा का शीर्ष नेतृत्व, यह याद नहीं रख पाता कि आपात्तकाल में जब मीडिया पर पाबंदी लगा रखी थी तब आमजन ने अपने विवेक का इस्तेमाल कर सबक सिखाया था। कमलनाथ जी ने इंदौर में ये आक्रोश दिखा कर बैठे बिठाए अपने विरोधियों को मीडिया से हमदर्दी दिखाने का अवसर भी दे दिया है। अब जो पुचकारने का काम करने की उदारता दिखाने की आतुरता दिखाएंगे वे भी कई अवसरों पर कमलनाथ जैसा मुखौटा लगाते रहे हैं। अभी तो फील्ड के जांबाजों ने एक ही कार्यक्रम के बहिष्कार का त्वरित निर्णय किया है। यही चिंगारी भड़क कर पूरे प्रदेश में फैल गई और जन आक्रोश यात्राओं को हर जगह मीडिया आक्रोश का सामना करना पड़े तो क्या होगा? बेहतर होगा कि जिस अंदाज में उन्होंने धक्के मार कर बाहर करने की बात कही है, उसे अब अपनी गलती मान माफी मांगने की उदारता दिखा इस विवाद का पटाक्षेप करने की समझदारी भी दिखाएं।”

उधर, बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने क्या कुछ कहा है पत्रकारों के लिए, इस वीडियो के जरिए जानिए सुनिए-

https://twitter.com/srinivasiyc/status/1705504144768094717

https://twitter.com/srinivasiyc/status/1705504144768094717

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *