सार्वजनिक प्रसारक प्रसार भारती ने बिना इंटरनेट कनेक्शन के स्मार्टफोन पर लाइव टीवी चैनलों के प्रसारण की सुविधा के लिए एक और कदम बढ़ाया है. अपनी इस योजना को लेकर प्रसार भारती, आईआईटी कानपुर से भी सहयोग ले रही है.
सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों ने पुष्टि की कि ब्रॉडकास्टर उच्च-शक्ति और कम-शक्ति दोनों ट्रांसमीटरों का उपयोग करके आईआईटी कानपुर और सांख्य लैब्स के सहयोग से दिल्ली सहित विभिन्न शहरों में परीक्षण कर रहा है.
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की वेबसाइट में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने कहा कि आईआईटी कानपुर के साथ डी2एम के प्रयोग सफल रहे हैं और इसे आगे ले जाने के लिए सेलुलर टावरों पर ट्रांसमीटर और मोबाइल फोन में चिप्स की आवश्यकता है.
रिपोर्ट के मुताबिक, सांख्य लैब्स, तेजस नेटवर्क्स की सहायक कंपनी है जो कर्नाटक के एक प्रमुख वायरलेस संचार समाधान उपलब्ध कराता है. मंत्रालय ने डायरेक्ट-टू-मोबाइल प्रसारण, 5जी के साथ तालमेल, ग्रामीण ब्रॉडबैंड और अगली पीढ़ी के प्रसारण मानकों सहित विभिन्न क्षेत्रों में अनुसंधान सहयोग के लिए जुलाई 2019 में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे.
एक अधिकारी ने बताया कि, टीवी और रेडियो जैसे प्रसारण संकेतों का उपयोग करके सीधे मोबाइल उपकरणों पर लाइव प्रसारण किया जाता है. यह पारंपरिक सेलुलर या इंटरनेट डेटा नेटवर्क को दरकिनार कर रहा है. फोन या उपकरणों को प्रसारण सिग्नल प्राप्त करने और डिकोड करने के लिए विशिष्ट हार्डवेयर की आवश्यकता होती है. प्रौद्योगिकी उच्च गुणवत्ता वाले वीडियो और ऑडियो स्ट्रीमिंग को सक्षम कर सकती है क्योंकि यह इंटरनेट कनेक्शन की परिवर्तनशील गति और स्थिरता पर निर्भर नहीं करती है.
प्रसार भारती का न्यूज ऑन एयर ऐप
एक अन्य अधिकारी के हवाले से न्यूज ऑन एयर ऐप के विषय में बताया गया कि, तीन वर्ष पहले, डीटीएच की तर्ज पर स्मार्टफोन या डिवाइस पर आईपीएल जैसे उच्च दर्शक संख्या वाले कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण किया जा सकता है.. की जांच के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया था. आज, लगभग हर उपयोगकर्ता मोबाइल पर वीडियो सामग्री का उपभोग करता है. खबरें मोबाइल पर ऐप्स के जरिए भी देखी जा रही हैं. प्रसार भारती का अपना न्यूज़ऑनएयर ऐप है जिसका उपभोक्ता आधार बड़ा है.