दैनिक जागरण कन्नौज से प्रशांत सक्सेना ने जॉब छोड़ दी है। उन्होंने अमृत विचार लखनऊ ज्वाइन कर लिया है।
इस बीच चर्चा है कि दैनिक जागरण कानपुर में कार्यरत आलोक रॉय ने प्रताड़ना से परेशान होकर स्टेट हैड आशुतोष शुक्ला, संपादक जितेंद्र शुक्ला व आउटपुट प्रभारी दिवाकर मिश्रा को आपस में रिश्तेदार बताते हुए डायरेक्टर को मेल कर दी थी।
अब आलोक पर इस्तीफा लिखने का दवाब बनाया जा रहा है।