प्रवेश चौहान-
प्राइम टाइम में सबसे ज्यादा किस पत्रकार को देखा जाता होगा?
देश में कई नामी पत्रकार है जिन्होंने कई दशकों तक पत्रकारिता की है, मगर सवाल यह उठता है कि आज की इस तानाशाह सरकार के सामने कौन मजबूती से सवाल करता है. इस बात को हम सभी जानते हैं यह कहने की जरूरत नहीं है. रात प्राइम टाइम में कई नामी पत्रकार शो में दस्तक दे रहे होते हैं.
(यूट्यूब लाइव के दौरान रात 9 से 10 बजे के बीच में कितने लोगों ने किस पत्रकार के प्राइम टाइम को देखा इसको लेकर एक सर्वे किया गया है)
- इंडिया टीवी के रजत शर्मा को रात 9 बजे के शो में 27,000 से 28,000 लोगों ने देखा.
- आज तक की श्वेता सिंघ को 31,000-32000 लोगों ने देखा.
- ज़ी न्यूज़ के सुधीर चौधरी को 49,000 – 50,000 लोगों ने देखा.
- एनडीटीवी के रवीश कुमार को उनके शौ के दौरान लगभग 61,000 – 62,000 लोगों ने देखा.
- न्यूज़ नेशन के दीपक चौरसिया को 500 – 1000 लोग देख रहे थे.
यह कहने की जरूरत नहीं है कि एनडीटीवी के रविश कुमार किसानों के बीच खासे लोकप्रिय हैं. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि अगर किसी ने किसानों के हक की बात की तो वह हैं रवीश कुमार. इन्होंने किसानों की समस्याओं को सरकार के सामने उठाया और अपनी बात बेबाकी से रखी.
यूट्यूब लाइव में इन पत्रकारों को देखने वाले लोगों की संख्या के लिहाज से हम इस बात को अच्छे से समझ सकते हैं कि रवीश कुमार को आज के समय में सबसे ज्यादा देखा जाता है. किसान आंदोलन ने रवीश कुमार को एक नए मुकाम पर पहुंचा दिया है. वह अलग बात है कि एनडीटीवी चैनल की गिनती टीआरपी के मामले में सबसे पिछड़े चैनल में की जाती है. मगर यह सर्वे का तरीका देसी तरीका है. इसमें आप खुद भी देख सकते हैं कि यूट्यूब लाइव में रात 9 बजे के शो में सबसे ज्यादा किस पत्रकार को लोग देख रहे होते हैं.
प्रवेश चौहान
Praveshchauhan405@gmail.com
Comments on “रात 9 बजे के न्यूज चैनलों के शो में किस पत्रकार को यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा जाता है?”
सबसे ज्यादा प्राइम टाईम मे सुधीर चौधर्य को देखा जाता है ।
टीवी हो या YouTube ।
साल भर का डाटा चेक कर ।
तू पक्का बकैत कुमार का भक्त है ।
भोषडी के ये फर्जी आंकड़ा कहा से लाया