अलवर के टपूकड़ा की निवासी प्रीति सिंह राजस्थान की गहलोत सरकार में जन सूचना एवं संपर्क विभाग में बतौर महिला एंकर/सीनियर प्रोड्यूसर नियुक्त हुईं हैं।
प्रीति सिंह ने एंकर के तौर पर जन टीवी से अपने करियर की शुरुआत की थी। प्रीति सिंह नेशनल न्यूज़ चैनल नेपाल वन, न्यूज इंडिया में भी कार्यरत रह चुकीं हैं। साथ ही उन्होंने ख़बर फास्ट और राजस्थान के नंबर-1 प्रादेशिक चैनल फर्स्ट इंडिया न्यूज़ राजस्थान में भी एंकर के तौर पर काम किया है
एंकरिंग का वीडियो देखें-