रायपुर (छत्तीसगढ़) : कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के प्रोफेसर शाहीद अली और गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग की विभागाध्यक्ष गोपा वागची के खिलाफ अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। दोनों पर फर्जीवाड़ा का केस चल रहा है।
बताया गया है कि शैलेंद्र खंडेलवाल द्वारा दर्ज कराए गए मारपीट के एक मामले में जमानत याचिका खारिज हो जाने के बाद कोर्ट कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता यूनिवर्सिटी के प्रो.अली और उनकी पत्नी गोपा वागची के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। वे कोर्ट के आदेश के बावजूद हाजिर नहीं हुए थे। दंपति ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी कि मामला झूठा है। कोर्ट ने उसे निरस्त कर दिया। फिर दंपति ने सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका लगाई। वहां से याचिका खारिज हो गई।