लखनऊ। दैनिक जागरण के श्रावस्ती ब्यूरो चीफ राजीव गुप्ता का पिछले दिनों अमेठी तबादला हो गया। मूल रूप से सीतापुर जिले के निवासी राजीव गुप्ता ने अमेठी में ज्वाइन तो किया, लेकिन दूसरे दिन ही वह लंबे अवकाश पर चले गए। अवकाश पूरा होने के बाद उन्होंने दैनिक जागरण को बॉय-बॉय कह दिया।
माना जा रहा है कि वह अपने घर से ज्यादा दूर नौकरी करने के इच्छुक नहीं थे, इस बारे में उन्होंने अपने उच्चाधिकारियों से अनुरोध भी किया था। लेकिन बात न बनने से वह नाराज थे और आखिरकार जागरण से त्यागपत्र दे दिया। अभी उन्होंने कहीं ज्वाइन नहीं किया है। लेकिन उन्होंने इस बात के संकेत दिए हैं कि वह जल्द ही अपनी नई पारी शुरू करने वाले हैं।
जुलाई 2013 से दैनिक जागरण को अपनी सेवाएं दे रहे राजीव गुप्ता की गिनती सामाजिक सरोकारों और स्वास्थ्य बीट के अच्छे रिपोर्टरों में होती हैं। श्रावस्ती के तीन माह से भी कम समय के कार्यकाल में उन्होंने आधा दर्जन से भी अधिक नेशनल स्टोरी प्रकाशित कर एक अलग पहचान बनाई है। इससे पूर्व वर्ष 2011 में उन्हें अमर उजाला फाउंडेशन की फेलाशिप भी मिल चुकी हैं और वह मीडिया की कई नेशनल वर्कशाप में हिस्सा भी ले चुके हैं।