स्वतंत्र युवा पत्रकार राकेश मालवीय को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में नेशनल फाउन्डेशन फार मीडिया का नेशनल अवार्ड प्रदान किया गया. दिल्ली के पर्यावास भवन में वरिष्ठ पत्रकार सागरिका घोष जेएनयू की प्रोफेसर जयति घोष और पाल दिवाकर की उपस्थिति में एक समारोह आयोजित किया गया जिसमें अतिथियों के द्वारा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ में श्रम तस्करी पर काम करने के लिए स्वतंत्र युवा पत्रकार राकेश मालवीय को नेशनल फाउन्डेशन फार मीडिया का नेशनल अवार्ड दिया गया. इस अवार्ड के तहत उन्हें एक लाख रूपये की राशि दी गई है.
भोपाल में स्वतंत्र रूप से कार्य करने वाले युवा पत्रकार राकेश मालवीय होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा तहसील के ग्राम हिरणखेडा के निवासी है. मीडिया अवार्ड के लिए युवा पत्रकार राकेश मालवीय के साथ देश के दस अन्य पत्रकारो को भी चुना गया था जिसमें चैन्नई की अपर्णा कार्तिकेयन, केरल के जानसन, मुम्बई की प्रियंका वोरा और जानवी सराठे, झारखण्ड के अखिलेश्वर, विकास सिन्हा और मोनिका गुप्ता, दिल्ली के संदीप कुमासर लद्वाख, के तेनजिंग एवं मध्य प्रदेश के पवन श्रीवास्तव शामिल थे.