साक्षी जोशी-
जोधपुर पुलिस ने सुदर्शन चैनल के मालिक सुरेश चव्हाणके के भाई रामदास चव्हाणके के खिलाफ झूठी खबर फैलाने पर दर्ज किया मुक़द्दमा।
ये खबर कल ही जोधपुर पुलिस ने रामदास को बताया था कि 2016 वसुंधरा राजे सरकार के समय की है , इसके बावजूद आज की गहलोत सरकार को ज़िम्मेदार ठहराने वाला ट्वीट तक डिलीट नहीं किया था।
हालाँकि अब बिना माफ़ी माँगे ट्वीट डिलीट कर दिया है जब वो ट्वीट कई हज़ार RT पाकर शायद सबके वॉट्सऐप तक आ चुका होगा।