Chandra Shekhar Aazad
@BhimArmyChief
संस्कारी पार्टी के संस्कारी सांसद, इनके संस्कार देखिए। भाजपा के एक सांसद “नए संसद भवन” में एक मुस्लिम सांसद के लिए अत्यंत अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं; बगल में बैठे भाजपा सांसद इस गाली-गलौच पर उन्हें रोकने की बजाए खिलखिलाकर हंस रहे हैं; उपसभापति महोदय उल्टे मुस्लिम सांसद को डांट रहे हैं! लोकतंत्र के मंदिर में लोकतंत्र को शर्मशार कर देने वाली घटना! लोकतंत्र का चीरहरण!
देखें वीडियो- https://twitter.com/RubikaLiyaquat/status/1705117343335198799
Sushant Sinha
@SushantBSinha
गजब ही घटिया भाषा का इस्तेमाल किया है बीजेपी सांसद रमेश भिदुड़ी ने। लोकतंत्र के मंदिर संसद का भी अपमान है ये। स्पीकर को तो तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। गजबे है
Kunwar Danish Ali
@KDanishAli
क्या RSS की शाखाओं और @narendramodi जी की प्रयोगशाला में यही सिखाया जाता है? आपका कैडर जब एक चुने हुए सांसद को भरी संसद में आतंकवादी, उग्रवादी, मुल्ले…जैसे शब्दों से अपमानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ता तो वो आम मुसलमानों के साथ क्या करता होगा? यह सोच कर भी रूह काँप जाती है।
Akhilesh Yadav
@yadavakhilesh
इंसान की पहचान चेहरा नहीं; ज़ुबान होती है। सत्ता के नशे में बेसुध भाजपा के एक सांसद द्वारा विपक्ष के एक अल्पसंख्यक सांसद को अति अभद्र तरीके से संबोधित करना किसी आपराधिक घटना से कम नहीं है। ये भाजपा की नकारात्मक राजनीति का निकृष्टतम रूप है जिसमें अन्य भाजपाई सांसदों का हँसते हुए सम्मिलित होना दिखाता है कि ये किसी एक भाजपाई की गलती नहीं है बल्कि ये भाजपा के अधिकांश सदस्यों की निर्लज्जता का बेशर्म प्रदर्शन है। ऐसे सासंदो पर, किसी भी प्रकार की संसदीय विशेषाधिकारों की छूट से परे, किसी एक सांसद नहीं बल्कि पूरे संसद और संविधान की मानहानि करने का मुक़दमा होना चाहिए और ताउम्र की पाबंदी भी।
Mohammed Zubair
@zoo_bear
A BJP MP @rameshbidhuri can be heard calling MP Danish Ali a “Bharwa (pimp), “Katwa” (circumcised), “Mullah” “Atankwadi” (Terrorist) & “Ugrawadi” (militant) ON RECORD in Lok Sabha while RaviShankar Prasad & Harsh Vardhan sitting next to him are laughing.
Mahua Moitra
@MahuaMoitra
BJP MP @rameshbidhuri calling MP Danish Ali a “Bharwa” (pimp), “Katwa” (circumcised), “Mullah Atankwadi” & “Mullah Ugrawadi” ON RECORD in Lok Sabha last night. Keeper of Maryada @ombirlakota Vishwaguru @narendramodi & BJP Prez @JPNadda along with GodiMedia- any action please?
One comment on “बीजेपी सांसद ने लोकतंत्र के नवनिर्मित भव्य मंदिर में संघी मंत्र का खुलकर जाप किया- ‘मुल्ला, उग्रवादी, आतंकवादी, भड़वे, कटुवे’”
जब सनातन धर्म को गाली दी जाती है तब सारे जीव जंतु कहाँ छुप जाते हैं , और भड़ास ने भी कोई प्रतिक्रिया नही दी , अब एक व्यक्ति ने जब कुछ बोल तो सारे के सारे तिलमिलाने लगे। गजब मानसिकता है