आदरणीय यशवंत सिंह
संपादक
भड़ास4मीडिया
महोदय मैं रणजीत सिंह राजपूत, सब एडिटर, दैनिक भास्कर भीलवाड़ा में हूं. वर्तमान में मुझे यहां कार्यरत संपादक श्याम शर्मा एवं एचआर विकास विजयवर्गीय प्रताड़ित कर रहे हैं. मेरे खिलाफ तरह तरह की बातें और अफवाह फैला रहे हैं. ये दोनों यह लोगों को यह कह कर भ्रमित कर रहे है कि रणजीत सिंह राजपूत ने रिजाइन दे दिया है. ये लोग मुझे इरादतन मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं ताकि मेरा मानसिक संतुलन बिगड़ जाए या मैं उत्पीड़न से परेशान होकर नौकरी छोड़ दूं.
अगर मेरे साथ कुछ भी बुरा होता है तो इसके लिए जिम्मेदार संपादक श्याम शर्मा और एचआर विकास विजयवर्गीय होंगे.
कृपया इस सूचना और खबर को भड़ास पर चला दें.
रणजीत सिंह राजपूत
उप संपादक
दैनिक भास्कर
भीलवाड़ा
ranjeetrajput007@gmail.com
Comments on “मेरा संपादक श्याम शर्मा और एचआर विकास विजयवर्गीय मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं : रणजीत सिंह राजपूत”
Maine bhi dainik bhskar ke adhikarion aour unke chamcho ke dwara di ja rahi mansik pratadna se tang aakar noukri chodi hai kya aap meri aap biti sabke samne lakar mujhe nayay dila sakte hain.
Varsha Vishwakarma