Connect with us

Hi, what are you looking for?

आवाजाही

इस साल के सबसे ताकतवर लोगों की TOP 100 की लिस्ट में पत्रकार रवीश कुमार और अरनब गोस्वामी भी शामिल

नई दिल्ली : साल 2016 के 100 सबसे ताकतवर भारतीयों की लिस्ट जारी करते हुए इंडियन एक्सप्रेस ने जो सूची जारी की है उसमें पत्रकार रवीश कुमार का भी नाम शामिल है. सूची में राजनीति, खेल, सिनेमा, सामाजिक और आर्थिक क्षेत्रों से जुड़े लोग शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से इस सूची में टॉप पर हैं. इस लिस्ट में पत्रकारों को भी शामिल किया गया है जिसमें रवीश कुमार और अरनब गोस्वामी का नाम भी मौजूद है.

नई दिल्ली : साल 2016 के 100 सबसे ताकतवर भारतीयों की लिस्ट जारी करते हुए इंडियन एक्सप्रेस ने जो सूची जारी की है उसमें पत्रकार रवीश कुमार का भी नाम शामिल है. सूची में राजनीति, खेल, सिनेमा, सामाजिक और आर्थिक क्षेत्रों से जुड़े लोग शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से इस सूची में टॉप पर हैं. इस लिस्ट में पत्रकारों को भी शामिल किया गया है जिसमें रवीश कुमार और अरनब गोस्वामी का नाम भी मौजूद है.

लिस्ट में मौजूद अन्य नेताओं में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल के नाम भी ऊपर हैं. खेल जगत से जुड़े विराट कोहली और सानिया मिर्जा भी इस सूची में जगह बनाने में सफल रही हैं.  आरएसएस के सर संघचालक मोहन भागवत दूसरे पायदान पर हैं. टीवी एंकर अरनब गोस्वामी और रवीश कुमार भी सबसे ताकतवर भारतीयों की सूची में शामिल हैं. इंडियन एक्सप्रेस की ”100 मोस्ट पावरफुल इंडियंस 2016” की इस सूची में एक भी कवि, लेखक, पेंटर या कला जगत से जुड़ा नाम नहीं है. लिस्ट में प्रतिबंधित संगठन कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माओवादी) के महासचिव एम लक्ष्मण राव उर्फ गणपति, बीजेपी के महासचिव राम माधव, पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती, आरएसएस के संयुक्त महासचिव कृष्ण गोपाल, बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी और जी टीवी के मालिक सुभाष चंद्रा प्रमुख हैं. करीब 50 राजनेता, 19 उद्योगपति, आधे दर्जन से अधिक ब्यूरोक्रेट, छह खिलाड़ी, छह मीडियापर्सन इंडियन एक्सप्रेस की लिस्ट में शामिल हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

लिस्ट में उद्योगपतियों में सबसे ऊपर मुकेश अंबानी हैं. उनके बाद टाटा ग्रुप के चेयरमैन सायरस पी मिस्त्री हैं. गौतम अडानी भी इस सूची में शामिल हैं. भारतीय सेना अध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह 61वें नंबर पर हैं. न्यायपालिका से जुड़े लोगों में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जेएस केहर, सीनियर एडवोकेट फाली एस नरीमन और सीनियर एडवोकेट प्रशांत भूषण लिस्ट में शामिल हैं. खिलाड़ियों में सबसे ऊपर विराट कोहली, साइना नेहवाल, सानिया मिर्जा और महेंद्र सिंह धोनी हैं. बॉलीवुड सेलेब्रिटीज में आमिर खान सबसे ऊपर हैं. सूची में करण जौहर, सलमान खान, दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान और प्रियंका शामिल हैं. लिस्ट में केवल 16 महिलाओं को जगह मिली है. मोदी मंत्रिमंडल के 11 सदस्य इस लिस्ट में शामिल हैं. केंद्रीय मंत्रियों के अलावा उनके करीबी माने जाने वाले कई ब्यूरोक्रेट और कारोबारियों को भी सूची में शामिल किया गया है.

पढ़िए, नंबर एक पर मौजूद नरेंद्र मोदी के बारे में क्या लिखा गया है :

Advertisement. Scroll to continue reading.

Rank 1: Narendra Modi, 65, Prime Minister of India

Advertisement. Scroll to continue reading.

Rank in 2015: 1

Why: Because despite the storm around him — the intolerance debate, the defeat in Bihar, the Rohith Vemula suicide, the JNU crisis — he remains the unchallenged No 1. Under Modi, the PMO has become the epicentre of all important, and some not-so-important, decisions, with the ministries often being bypassed. A floundering economy and the continuing debate over the government’s Hindutva agenda have put a question mark over his leadership style, with the man, who is often criticised for speaking too much, maintaining a stoic silence over key issues. But so far, his opponents have been unable to find an answer to Modi’s popularity.

Advertisement. Scroll to continue reading.

Power Punch: The surprising decision to fly in to meet Pakistan Prime Minister Nawaz Sharif for lunch on his way back from Afghanistan.

What Next: The coming Budget and the elections will be a test of his politics and his economics.

Advertisement. Scroll to continue reading.

By the way: Modi likes his bhakhri and khichdi even at 7, RCR.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास तक खबर सूचनाएं जानकारियां मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group_one

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement