जिया नामक चैनल और मैग्जीन लांच करने वाले रोहन जगदाले लापता हैं. तभी तो वो मीडियाकर्मियों के बकाये को लेकर लेबर आफिस में चल रही लड़ाई में उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं. मीडियाकर्मियों ने उदारता दिखाते हुए उन्हें खुद मेल और पत्र के जरिए सूचित किया है कि वे अगली तारीख पर नोएडा लेबर आफिस आ जाएं अन्यथा उनकी गैरमौजूदगी में एकपक्षीय फैसला सुनाया जा सकता है… देखें पत्र….
मीडिया को लेकर आपके पास भी कोई खबर सूचना जानकारी हो तो उसे भड़ास तक bhadas4media@gmail.com के जरिए पहुंचा सकते हैं.