सोनीपत दैनिक जागरण का ब्यूरो चीफ संजय निधि को बनाया गया. संजय निधि वर्ष 2011 में सोनीपत में वरीय संवाददाता पद पर थे. उन्होंने बाद में प्रभात खबर भागलपुर में ज्वाइन किया था. प्रभात खबर में लगातार काम करने के बाद वर्ष 2015 में उन्होंने भागलपुर में ही दैनिक भास्कर ज्वाइन कर लिया था. वहां उनके मित्र राजेश रंजन स्थानीय संपादक बने थे.
स्थानीय संपादक के तौर पर कई सहयोगियों को उन्होंने हिंदुस्तान से तोड़कर भास्कर में ज्वाइन कराया था, मगर लांचिंग वाले दिन कई के हिंदुस्तान में चले जाने के बाद डैमेज कंट्रोल के तौर पर प्रभात खबर से संजय निधि को दैनिक भास्कर भागलपुर ज्वाइन कराया था. उन्हें तभी सिटी चीफ बनाने व कुछ दिनों बाद पूर्णिया में ब्यूरो प्रभारी का लालच दिया गया. मगर ऐसा हुआ कुछ नहीं. दैनिक भास्कर भागलपुर में दो माह पहले कुणाल किशोर को प्रभारी बना दिया गया.
संजय को दोबारा वरीय संवाददाता के तौर पर सिटी में काम कराया जाने लगा. इस बात से वह खफा हो गये. पहले से ही दैनिक भास्कर छोड़ने की राह देख रहे थे. दैनिक जागरण में अपने पुराने वरीय सहयोगी आनंद सिंह से बातचीत की और विष्णु त्रिपाठी से संपर्क साधा. इस तरह दोबारा दैनिक जागरण सोनीपत में ब्यूरो चीफ ज्वाइन कर लिये.