गुवाहाटी : एक स्थानीय हिन्दी दैनिक के संपादक सत्यानंद पाठक का आज यहां संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया। उनके परिजनों ने बताया कि वह 53 वर्ष के थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं। पाठक को 14 अगस्त को दिल का दौरा पड़ा था और उन्हें एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने आज सुबह अंतिम सांस ली।
पाठक ‘‘दैनिक पूर्वोदय’’ के संपादक के तौर पर सेवाएं दे रहे थे। इससे पहले वह ‘‘पूर्वांचल प्रहरी’’ में कार्यकारी संपादक थे। असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि उनका निधन हिन्दी पत्रकारिता और राज्य की पूरी मीडिया बिरादरी के लिए भारी क्षति है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को अपनी संवेदना व्यक्त की और दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।