केंद्र सरकार ने श्री न्यूज नामक हिन्दी न्यूज चैनल का लाइसेंस रद्द कर दिया है. इस बाबत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने आदेश जारी किया है. श्री न्यूज चैनल का संचालन ‘सॉफ्टलाइन मीडिया’ नामक कंपनी के बैनर तले किया जा रहा था. इस कंपनी में ईश्वर प्रकाश गुप्ता डायरेक्टर और शरद केसरवानी एवं ऋषि अरोरा एडिशनल डायरेक्टर हैं.
यह चैनल काफी दिनों से बंदी, मंदी, तंगहाली का शिकार है.
इस चैनल को नवंबर 2006 में मंत्रालय से अपलिंकिंग लाइसेंस मिला था. चैनल वर्ष 2012 में लॉन्च किया गया. ‘सॉफ्टलाइन मीडिया’ की सहयोगी कंपनी ‘श्री मीडिया वेंचर्स’ लखनऊ से हिन्दी दैनिक अखबार ‘श्री टाइम्स’ का प्रकाशन करती है लेकिन यह अखबार भी बंद हो चला है.