Pankaj Prasoon-
साल 2007 में अपने करियर की शुरुआत #StarNews के साथ हुई.. आज की तारीख में मैं जो कुछ भी हूँ उसमें इस संस्थान का बहुत बड़ा योगदान है.. आज एक बार फिर स्टार न्यूज़ के उन पुराने दिनों को याद करने का अवसर मिलने जा रहा है.. आज शाम स्टार न्यूज़ के सभी #स्टार मिलेंगे और पुरानी यादों को ताज़ा करेंगे… अत्यधिक उत्साहित हूं अपने सीनियर्स और साथियों से भेंट मुलाक़ात जो होने वाली है..
Naveen Kumar-
साल 2008 में आज के ही दिन #StarNews के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी, 31 मार्च 2008 को आईआईएमसी की क्लास में लास्ट दिन था, और अगले दिन से नौकरी, पहले दिन संपादक Shazi Zaman सर के साथ चाय पी थी, पहला सबक उन्होंने दिया…
‘ये सीखने का पेशा है, यहाँ हर रोज़ इंसान सीखता है, मैं आज भी सीख रहा हूँ, कभी सीखना मत छोड़ना, ये मत समझना की मुझे सब आता है’
आज भी सीखने की यात्रा अनवरत जारी है…आज बहुत याद आ रहा है वो दिन.