Connect with us

Hi, what are you looking for?

टीवी

सुभाष चंद्रा का लोन माफ़ करते-करते भले भारत में बैंकों का दिवाला निकल जाए पर इनका लोन माफ़ होना चाहिए…

कन्हैया शुक्ला-

ओह..! ये क्या ZEE वाले चंद्रा जी का हजारों करोड़ का लोन तो सरकार ने माफ़ कर दिया था पर लगता है ये वाला रह गया ..

Zee वाले सुभाष चंद्रा के लोन माफ़ करते-करते भले भारत में सभी बैंक का दिवाला निकल जाए पर इनका लोन माफ़ होना चाहिए क्यों की ये देश के सबसे गरीब हैं ..और हर गरीब आम आदमी अब ये जान ले की ये बहुत अमीर नही हैं हजारों करोड़ गटक गए पर इन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई उल्टा इनके लोन माफ़ कर दिए गए.. इनसे उस तरह वसूली नही की जा सकती जैसे आम आदमी के साथ बैंक और सरकारी सिस्टम करता है ..और दूसरी तरफ पता नही कितने आम लोग और किसान लोन चुकाने के चक्कर में आत्महत्या तक कर लेते हैं ..

Advertisement. Scroll to continue reading.

ताज़ा मामला ये है की ZEE वाले सुभाष चंद्रा का मुंबई में स्थित घर की प्रतीकात्मक कुर्की का विज्ञापन TIO पेपर में छपा है ..LIC फाइनेंस लिमिटेड की तरफ से ये प्रकाशित किया गया है .. ZEE वाले सुभाष चंद्रा से जुड़ी ये बड़ी खबर है.. LIC फाइनेंस लिमिटेड ने ये नोटिस वाला विज्ञापन लोन न चुकाने के बाद पेपर में भेजा और छपवाया है ..खैर ये तो देश के सबसे गरीब हैं इनको बचाना तो हमारी और हमारे सरकार की प्राथमिकता और कर्तव्य है इसलिए टेंशन नहीं लेने का चंद्रा जी, आपका लोन सरकार भरेगी आप निश्चिंत रहो और मस्त खाओ-पियो और लूटो कोई दिक्कत नही आने देंगे हम देशवासी ..हमने सरकार चुनी ही इसलिए है की वो आप जैसे लोगों का ख्याल रखे..

सूचना के आधार पर नीचे फ्राडियो के योजनाओं पर लेख लिखा गया है..इसका किसी व्यक्ति विशेष से कोई संबंध नहीं है ये सभी फ्रॉडीये के लिए है..

ये बात तो सही है की बड़ा फ्रॉड करने वाला बहुत पहुंच रखता है इसके कई उदहारण है ..अपने देश में बड़े स्तर पर धोखाधड़ी करने वाले कई विदेशों में बाहर मौज काट रहे हैं ..दारू बनाने वाले हो या हीरा बेचने वाले सबने सिर्फ देश के बैंको की लंका लगाई है , जिसमें आम इंसान अपनी जिंदगी भर मेहनत करके पैसा जमा करता है ..और लोन लेने के लिए सबके हाथ पैर जोड़ लेते हैं पर लोन आसानी से उसे नही मिलता , अगर जिसको मिल जाता है और वो ना चुका पाए तो बैंक और ये सरकारी सिस्टम उसके चमड़ी को उधेड़ के पैसा वसूल लेते है ..पर बड़े फ्राडिये उनका तो कुछ नही उखाड़ पाता ये सिस्टम , सरकार और बैंक ..बस उनका लोन माफ़ कर देता है जिस कंपनी का लोन होता है उसको ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाता है और फ्राड करने वाला दूसरी कंपनी खोल लेता है ..और कई कंपनियों के जरिए लूटने में लगा रहता है .. बैंक और सिस्टम ये बात अच्छे से जानते हैं कि कंपनियां किस ग्रुप की हैं और कौन है इसका मालिक .. फिर भी हजारों करोड़ गबन करने वालों की दूसरी कंपनियों को बैंक सपोर्ट करता है ..हमारे सिस्टम की सोच गरीबों ज़रूरत वालों के लिए और बैंक से फ्रॉड करके नक़ली अमीरत झाड़ने वाले चोरों के लिए अलग-अलग है..

Advertisement. Scroll to continue reading.

वैसे एक बात और बता दें कि जितने भी इस तरह के फ्रॉड करने वाले होते हैं वो बड़ी प्लानिंग करते हैं पहले अपने और अपने परिवार के लोगों का नाम कंपनियों की जिम्मेदार पदों से हटाते हैं ..और बाहर किसी देश जैसे कनाडा , आस्ट्रेलिया और लंदन किसी और देश में बड़ा इन्वेस्ट करते हैं जिससे वहां की नागरिकता मिल जाए ..हर देश में एक राशि और धंधा में बड़ा इन्वेस्ट करने पर ये नागरिकता मिलना संभव है एक तरह से कहा जाए कि ये पैसे नागरिकता पाने के लिए ट्रंपकार्ड जैसा होता है ..पैसा बड़ी संख्या में देश से लूटो और दूसरे देश में इन्वेस्ट करके निकल लो ..बैंक से धोखाधड़ी करने वाले करेप्ट कंपनी के न तो फ्राड मालिक का नाम कंपनी में है न ही मालिक देश का नागरिक है ..तो क्या उखड़ोगे उनका ..? धीरे-धीरे वो देश में सभी प्रॉपर्टी को बेंच के पूरा पैसा ले के फुर्र हो जाता है बाकी जो बैंक में गिरवी है वो बैंक रख ले .. क्यों की उस प्रॉपर्टी की कीमत से कई गुना जायदा पैसा वो पहले ही बैंक से ले चुका है..और ये भी हो सकता है की नीलामी में उसी फ्राड के दूसरी कंपनी ही नीलम होने वाली वो प्रॉपर्टी खरीद ले ..!!


मूल खबर-

Advertisement. Scroll to continue reading.

कर्ज लेकर पैसे हड़पने वाले सुभाष चंद्रा के घर की होगी कुर्की! https://www.bhadas4media.com/subhash-chandra-ke-ghar-ki-hogi-kurki/

Advertisement. Scroll to continue reading.
8 Comments

8 Comments

  1. Ashutosh sharma

    September 30, 2023 at 6:58 pm

    Chandra ji ne DNA newspaper suddenly band kar ke hum karmachariyon ki to aarthik sthiti se khilwad kar diya, na jane kitne log aise hai jinhe aaj tak naukari nahi mili aur aaj tak takleef utha rahe, chahte to hume Zee me sift kar sakate the lekin nahi kiya

    • Dheeraj Verma

      October 2, 2023 at 8:34 am

      Ye he bjp aur modi ji haqeekat tabhi to Zee news par mahima Mandan chalta rahta he 24 ghante

  2. R s

    September 30, 2023 at 7:51 pm

    This is impossible for Narendra Modi govt!
    Modi govt can not allow such fraud people to loot country money! Either this was happening before Modi govt came in to power or Modi govt could not understand their plan ! But sure, they have to repay paise to paise to Bharat, may be late!

    • inderdevsingh

      October 2, 2023 at 5:13 pm

      Are you deaf and dumb ? Haven’t you seen how Modi has allowed Rich to loot the country through NCLT settlements. Ramdev Baba(sorry Lala) was allowed to buy Ruchy Soya by foregoing Five Thousand Crores of Debts. Similarly many others. Now ₹5000 Crores of Debt of Subhash Chandra (Zee empire owner) has been allowed to be swallowed. Now he has to pay only about 1000/- Crores.

  3. Bandana Vyas

    October 2, 2023 at 11:24 am

    Modi is honest and as such, your contention that Govt. is for Subhash Chandra is false. So far, Modi did not allow anyone to loot the money of country. You conveniently forgot to mention that who helped him in past.

  4. Vinod Sharma

    October 2, 2023 at 11:52 am

    Bhai please aisi Khabar mat chapa karo. Khoon kholta in sarkaroo par. Garib logon ki kisi ko nahi padi hai. In amiro jo hazaaro crore ka gaban kartay hai sarkar inko panah deti hai.

  5. Sharat Kumar agarwal

    October 2, 2023 at 4:28 pm

    Laws n international laws are also great barriers in recovery of loans.all fake companies made by plunderers be declared illegal( shell companies) n their money forfeited by government,this law required to be framed.dhfl also made shell companies n gulped public money of 50000 crore.their only remedial measure is hanging them publicly.then n then only they will stop.imprisonment for life is no punishment.

  6. Shyam sunder Malik

    October 2, 2023 at 7:46 pm

    अनेक नेता जिन्होंने करोड़ो के घोटाले किया और बी जे पी मे आकर पाक साफ हो गयें है और अडानी और अंबानी का कर्जा माफ किया चंद्रा को सांसद बनने मे मे भी अहम भूमिका रही है तो कर्जा तो माफ होगा जनता कितना भी शोर मचा ले जो नीति है कि किसी भी भ्रष्टाचारी को बक्शा नही जायेगा वो जो विपक्ष पार्टी के नेता है उनके लिए है और जो bjp जोइन कर लेगा बच जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement