रजनीश आहूजा को चैनल हेड पद से हटाकर एबीपी ग्रुप के कारपोरेट कम्युनिकेशन में भेजे जाने के बाद एबीपी न्यूज़ को दो लोग मिलकर संचालित कर रहे थे।
संजय ब्रागटा और सुमित अवस्थी।
ये लोग इनपुट आउटपुट देख रहे थे।
एबीपी न्यूज़ के सभी कर्मी इन्हीं को रिपोर्ट करते थे।
अब सुमित अवस्थी को चैनल के एडिटोरियल हेड की जिम्मेदारी दे दी गयी है।
पढ़ें एबीपी नेटवर्क के सीईओ अविनाश पांडेय की तरफ से जारी पत्र-
सुमित अवस्थी का पद वाइस प्रेसीडेंट न्यूज़ एंड प्रोडक्शन का हो गया है। वे चैनल के एडिटोरियल हेड होंगे।
एबीपी न्यूज़ के सभी कर्मी अब सुमित अवस्थी को रिपोर्ट करेंगे।
सुमित अवस्थी सीईओ अविनाश पांडेय को रिपोर्ट करेंगे।
टीआरपी में लगातार पिछड़ रहे एबीपी न्यूज़ का कितना भला सुमित अवस्थी कर पाते हैं, ये आने वाले दिन बताएंगे।
सुमित इससे पहले अम्बानी के चैनल न्यूज़18इंडिया में प्रमुख पदों पर रह चुके हैं। वे लंबे समय तक आजतक न्यूज़ चैनल के हिस्से रहे हैं।
चीखने चिल्लाने वाले इस दौर में सुमित जैसे सौम्य और शांत एंकर के नेतृत्व में एबीपी न्यूज़ की नैया पार लग पाएगी या नहीं, ये देखने लायक होगा।