सुनील गुलाटी ने जनता टीवी से इस्तीफ़ा दे दिया है। वे रीजनल हेड की पोस्ट पर तैनात थे।
सुनील ने नई पारी की शुरुआत ‘जी दिल्ली एनसीआर हरियाणा’ चैनल से की है। उन्होंने मैनेजर सेल्स की पोस्ट पर ज्वाइन किया है।
सुनील गुलाटी लम्बे समय तक हरिभूमि ग्रुप में भी कार्यरत रहे हैं।