क्या डीएम साहिबा के इशारे पर कोतवाली में ‘जमा’ रखा गया पत्रकार?

यूपी के सुलतानपुर से खबर है कि दस्तक भारत नामक अखबार और यू-ट्यूब चैनल के पत्रकार को आधे घंटे तक कोतवाली में बैठाये रखा गया. पत्रकार को कोतवाली में बिठाये जाने की बात सोशल मीडिया के जरिए जंगल में आग की तरह फैली. नतीजतन, कई लोग पत्रकार को छुड़ाने के लिए कोतवाली पहुंच गए. कड़ी …