चाल, चरित्र और चेहरा की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी के लोग जब सत्ता में आते हैं तो मदांध के साथ साथ कामांध भी हो जाते हैं… सुंदर लड़कियों के चक्कर में एक नहीं बल्कि कई सांसद सेक्स वीडियो बनवा बैठे हैं. इन सांसदों से करोड़ों रुपये मांगे जा रहे हैं. बीजेपी का एक सांसद खुलकर सामने आया है और रिपोर्ट दर्ज करा दी है. सांसद का नाम है केसी पटेल. वे गुजरात के वलसाड से सांसद हैं.
बीजेपी सांसद केसी पटेल को हनीट्रैप किए जाने के मामले में बताया जा रहा है कि उन्हें एक महिला ने फंसाकर उनकी कुछ आपत्तिजनक फोटो और वीडिया बनाए हैं. इसके एवज में वह उनसे 5 करोड़ रुपए मांग रही है. सांसद का कहना है कि उन पर लगे आरोप झूठे हैं.
केसी पटेल ने दिल्ली पुलिस से शिकायत की है कि उन्हें एक हाईप्रोफाइल महिला ने हनीट्रैप किया है. महिला ने उन्हें घर बुलाकर कोई नशीली चीज पिलाई और फिर आपत्तिजनक हालत में उनकी फोटो ली और वीडियो बनाया. सांसद का आरोप है कि अब महिला उन्हें ब्लैकमेल कर रही है. वह फोटो और वीडियो के बदले 5 करोड़ रुपए मांग रही है. महिला ने 5 करोड़ रुपए नहीं देने पर पटेल को रेप केस में फंसाने और उनके आपत्तिजनक फोटो-वीडियो उजागर करने की धमकी दी है.
पटेल की शिकायत के बाद पुलिस आरोपी महिला की तलाश कर रही है. इस मामले में न्यूज एजेंसी ने जब पटेल से बात की तो उन्होंने आरोपों को झूठा बताया. उनका कहना है कि उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है, वो जांच में मदद करेंगे.
इस प्रकरण के बारे में वरिष्ठ पत्रकार दीपक शर्मा अपने एफबी वॉल पर लिखते हैं :
स्वच्छ भारत मिशन में राजनीति की ये गंदगी भी साफ करें… देश के कई नामी गिरामी नेता और सांसद सेक्स ब्लैकमेल के बड़े मामले में ट्रैप कर लिये गये हैं। इनमे दो सांसदो की सेक्स सीडी सामने आयी है जिसकी दिल्ली पुलिस जांच कर रही है। संसद से कुछ दूरी पर चल रहे इस सनसनीखेज रैकेट में एक बेहद खूबसूरत औरत का नाम सामने आया है जिसके मोहपाश में कई सांसद फंसे हुए बताये जाते हैं। बलैकमेल की साजिश इतनी गहरी है कि इसके शिकार लोकसभा के एक सांसद ने दिल्ली पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दी है। इस सांसद ने आरोप लगाया है कि उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाकर 5 करोड रूपये मांगे जा रहे थे। दिल्ली के स्पेशल पुलिस कमीश्नर मुकेश मीना ने कहा है कि इस रैकेट के पीछे कौन कौन लोग है इसकी जांच की जा रही है।
इसे भी पढ़ें :
स्टार इंडिया के सीईओ उदय शंकर समेत दस के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा
xxx
28 सांसदों की शिकायत के बाद राज्यसभा ने भेजा सुदर्शन न्यूज चैनल को नोटिस
xxx
एनडीटीवी ने 70 कर्मचारियों को निकाला, रवीश कुमार ने चुप्पी साधी
xxx
‘गौ आतंकी’ शीर्षक से कार्यक्रम प्रसारित करने पर इंडिया टुडे ग्रुप को विहिप ने लीगल नोटिस भिजवाया
xxx
‘महुआ प्लस’ और ‘365 दिन’ नामक चैनलों का लाइसेंस रद्द
xxx
बारिश के लिए बैल बनकर हल खींचती भारत की ये मूर्ख बेटियां! (देखें वीडियो)
xxx
Comments on “सुंदर लड़की देख अपना सेक्स वीडियो बनवा बैठा बीजेपी का यह सांसद”
यह लड़की नही 40 पार उम्र की वकील है। इसके पास कम से कम 10 सांसदों के कच्छे के ब्रांड वीडियो में है सारा काम गाजियाबाद जिले के इंदिरापुरम में होता है
बुड्ढों से गलती हो जाती है। 😀 भाजपाईयों के जीव मन नही होता क्या? मनसायन कर लिए थोड़ा सा तो क्या हो गया।
ये प्वाइंट क्षमायोग्य तो है लेकिन मामला सांसदी से जुड़ा होने के कारण अक्षम्य है… आप लाखों लोगों के प्रतिनिधि हैं और देश की सबसे बड़ी नीति नियंता संस्था के जिम्मेदार लोगों में से एक हैं इसलिए ये गलती माफी योग्य नहीं. कौन जाने वह सुंदर लड़की कहीं पाकिस्तानी जासूस निकली तो ….
ये सांसद हैं या लम्पट ? विदेश सेवा में ऐसा अक्सर होता है लेकिन कार्यकारी को अपने ऊपर विश्वास होना चाहिए
वैसे इस सांसद को सज़ा ज़रूर मिलनी चाहिए! “राष्ट्रवादी” महिलाओं पर कभी हाथ नहीं डालते, वे समलिंगी प्रेम के शौक़ीन होते होते हैं पता नहीं यह साहब कैसे भटक गए !
If you remember that Saheb scandal was too much highlighted in the end period of UPA 2 and Sushi shinde has appointed an inquiry committee to investigate the allegations !!!
It’s true story right bro