पावस सिन्हा नामक एक शख्स ने भड़ास को मेल कर बताया कि हिंदी खबर चैनल के ठरकी संपादक अतुल अग्रवाल ने उन्हें गंदी गाली देकर ब्लाक कर दिया है. पावस कहते हैं- ”मैंने बस एक सवाल किया था, वो भी तमीज में रह कर लेकिन इस पत्रकार के रूप में माफिया ने मुझे गन्दी गाली दी और ब्लॉक कर दिया.”
अतुल अग्रवाल के इस बेहूदा व्यहार के बारे में पत्रकार विवेक तिवारी लिखते हैं- ”ये अतुल अग्रवाल खूब सारा सत्संग online देते हैं लेकिन messenger में अकेले होते ही सीधे ‘परम ज्ञानी’ हो गए… मतलब ये लोग जो दिखते हैं, वो होते नहीं. इनका असली चेहरा इनके अकेले होने के दौरान देखा जा सकता है.”
देखें पावस सिन्हा द्वारा भड़ास को प्रेषित मेल और अतुल अग्रवाल की गाली का स्क्रीनशॉट-

