25वें हफ्ते की बार्क की रेटिंग में भारी उलटफेर…. अगर सबसे ज्यादा टीआरपी वाइज किसी को फायदा हुआ है तो वो है ‘जी न्यूज’ चैनल. टीआरपी में पूरे 1.2 अंक की उछाल है बावजूद इसके यह चैनल अब भी छठें नंबर पर विराजमान है. इंडिया टीवी की टीआरपी गिरी है लेकिन वह फिर भी नंबर वन इसलिए हो गया क्योंकि उसके मुकाबले आजतक की टीआरपी बहुत ज्यादा गिरी है. कुल 1.6 का नुकसान झेलकर आजतक धड़ाम से नंबर दो पर गिरा और टीआरपी में मामूली घटाव के बावजूद इंडिया टीवी नंबर वन बन गया.
इंडिया न्यूज की टीआरपी में 0.6 की वृद्धि और एबीपी न्यूज की टीआरपी में 0.8 के नुकसान का नतीजा ये हुआ है कि इंडिया न्यूज भी एबीपी न्यूज के सिर तक पहुंच गया है, लेकिन ऐसा 15+ टीजी में हुआ है. TG Male22+ कैटगरी में इंडिया न्यूज का काफी नुकसान हुआ है और इस चैनल को एबीपी न्यूज तो छोड़िए न्यूज नेशन से भी पीछे गिरना पड़ा है. आईबीएन7 ढेर सारे प्रयोगों और खर्चों के बावजूद टीआरपी वाइज सबसे घटिया चैनलों में मौजूदगी बनाए हुए है.
25वें हफ्ते के टीआरपी के आंकड़े देखने के लिए अगले पेज पर जाने हेतु नीचे क्लिक करें :