न्यूज़ एंकर तुषार कौशिक ने India News चैनल में जॉइन कर लिया है। वे सीनियर एंकर के पद पर नेशनल में अपनी जिम्मेदारियों को निभाएंगे।
अपनी आवाज़, भाषा पर पकड़, पत्रकारिता के मूल्यों और सकारात्मक छवि के लिए तुषार कौशिक को खास तौर पर जाना जाता है।
इससे पहले वे News1 India में बतौर असिस्टेंट एडिटर और सीनियर एंकर 2 साल से कार्यरत थे। वे 24×7 न्यूज़, साधना नेशनल, श्री न्यूज़ और जन संदेश में ज़िम्मेदारियाँ निभा चुके हैं।