प्रकाश के रे-
यूक्रेन अपडेट:
- रूसी सैन्य कार्रवाई के एक-डेढ़ घंटे के भीतर यूक्रेनी सैन्य क्षमता शून्य स्तर पर.
- यूक्रेनी सेना का कहीं प्रतिरोध नहीं दिख रहा.
- रूस द्वारा मान्य दो नये क्षेत्रों में स्थानीय शासन ने यूक्रेनी सैनिकों के वापस जाने के लिए गलियारा खोला.
- डोनबास स्थित यूक्रेनी सेना का कमान मुख्यालय स्थानीय डीपीआर सैनिकों द्वारा ध्वस्त
- रूस की ओर से बताया जा रहा है कि यूक्रेनी सैनिक अपनी जगहें और हथियार छोड़कर पीछे हट रहे हैं. ऐसी चौकियों पर रूस हमला नहीं कर रहा है.
- इतने सालों से अमेरिका, तुर्की और अन्य नाटो देशों द्वारा यूक्रेन को दिए गए अरबों डॉलर के हथियार और प्रशिक्षण बेकाम साबित हुए.
- ऐसा लग रहा है कि रूसी सैनिक कार्रवाई का मुख्य लक्ष्य दो नए मान्य क्षेत्रों के शेष हिस्से से यूक्रेनी सेना/पुलिस को हटाना है.
- अभी तक किसी भी असैन्य इमारत पर कोई हमला होने की रिपोर्ट नहीं है. रूसी मिसाइल/आर्टिलरी और दो नए मान्य क्षेत्रों के लड़ाके केवल यूक्रेनी सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहे हैं.