Deepak Sharma : खुद का न्यूज़ चैनल हो तो फिर चाहे प्राइम टाइम एंकरिंग करनी हो या अपने नाम से कोई शो…तो ये कौन सी बड़ी बात है? लेकिन अगर आपके पास दुनिया की सबसे बड़ी बिज़नेस पत्रिका का लाइसेंस हो तो फिर क्या होगा? …. जान कर हैरत होगी कि फोर्ब्स मैग्ज़ीन ने नीता अम्बानी को एशिया की सबसे ताकतवर बिज़नेस वुमन घोषित कर दिया. ये जानते हुए भी कि नीता अम्बानी रिलायंस के बोर्ड में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. यानि नीता अपने पति मुकेश की वजह से सिर्फ बोर्ड में मनोनीत हैं. नीता का रिलायंस के अहम बिज़नेस फैसलों में कभी लेना देना नहीं रहा. फिर भी उन्हें बिज़नेस की सबसे बड़ी उपाधि मिल गई है.
दरअसल अभी तक देसी पत्रकार ही कारपोरेट मीडिया के गुलाम थे लेकिन अब मुकेश भाई ने अमरीका के बड़े से बड़े पत्रकारों और सम्पादकों की कलम अपने पास गिरवी रख ली है. इसके ताज़ा शिकार अमेरिकी मीडिया टाइकून स्टीव फोर्ब्स यानि फोर्ब्स मैगज़ीन के मालिक और प्रधान संपादक हुए हैं. स्टीव ने मुकेश के स्वामित्व वाली कम्पनी, नेटवर्क १८ से करार किया है और इसी के चलते “भाभी जी” को खुश करने के लिए उन्हें अपने मैगज़ीन के ताज़ा संस्करण में एशिया का सबसे ताकतवर बिजवूमन घोषित कर दिया है. धन्य है प्रभु…कर लो दुनिया मुट्ठी में.
आजतक न्यूज चैनल में स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम के हेड रह चुके पत्रकार दीपक शर्मा के फेसबुक वॉल से.