सोशल मीडिया पर आजकल दैनिक भास्कर में छपी एक खबर की कटिंग धूम मचाते हुए घूम रही है. इस न्यूज कटिंग में चीन सीमा विवाद पर खबर है और लास्ट में जयपुर के शिप्रापथ थाना प्रभारी मुकेश चौधरी का बयान है कि ”अभी मामले की जांच की जा रही है और लापरवाही सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.”
दो अलग अलग खबरें किन्हीं वजहों से यूं जुड़ गई हैं कि अर्थ का अनर्थ हो रहा है. मीडियाकर्मियों का कहना है कि अपने यहां काम करने वालों का मजीठिया वेज बोर्ड का हिस्सा हड़पने वाला दैनिक भास्कर बदले में ऐसे ही नतीजे पाएगा जिससे उसकी ब्रांड वैल्यू धराशाई होगी. आप भी देखें-पढ़ें न्यूज कटिंग….