आगरा : आदित्यनाथ योगी के यूपी का मुख्यमंत्री बनने के बाद शरारती तत्व हुए सक्रिय…. सोशल साइट पर डाली संत योगी की आपत्तिजनक तस्वीरें… विश्व हिन्दू परिषद में आक्रोश… सूबे में कई वर्षों के बाद भाजपा ने प्रचण्ड बहुमत में सरकार बनाई है। पहली बार यूपी का नेतृव संत करेगा। इसी से बौखलाए शरारती तत्व फर्जी तस्वीरें वायरल करा के योगी जी को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। मामला ताजनगरी आगरा का है।
‘अफवाह’ नाम एक फेसबुक ग्रुप पर योगी जी की अश्लील तस्वीर पोस्ट की गई। इसे आगरा विश्व हिन्दू परिषद के लोगों ने देखा तो आक्रोश व्याप्त हो गया। विश्व हिन्दू परिषद ने डीजीपी कार्यलय को ट्वीट कर मामले की जानकारी दी। पुलिस जब एक्टिव नहीं हुई तो विश्व हिन्दू परिषद के सदस्य शुभम सोनी ने एसएसपी से मुलाकात की और शरारती तत्वों को जेल भेजने की मांग की।
वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें :