BEST VIDEO EDITING में ENBA AWARD ले चुके अमरदीप कुमार ने ZEE NEWS से इस्तीफा दे दिया है.
उन्होंने नई पारी की शुरुआत NEWS INDIA के साथ की है.
अमरदीप कुमार के पास 10 साल से भी अधिक का अनुभव है. वे वीडियो EDITING के साथ साथ टेक्निकल नालेज भी खूब रखते हैं.
अरदीप ने करियर की शुरुआत एक प्रोडक्शन हाउस से की. वे न्यूज़ चैनल की दुनिया में चैनल वन के माध्यम से प्रकट हुए.
उसके बाद वे इंडिया न्यूज़ में रहे, तकरीबन 5 साल से भी ज्यादा वक्त तक.
इसके बाद ZEE न्यूज़ पहुंचे जहां वे पूरे 4 साल रहे.
अब उन्होंने बदलाव का रास्ता अख्तियार करते हुए NEWS INDIA का दामन थाम लिया है.