दैनिक भास्कर चंडीगढ़ में सीनियर सब एडिटर रहे आदित्य पंत ने हल्द्वानी में नए अखबार अमृत विचार में ज्वाइन कर लिया है। आदित्य पंत दैनिक भास्कर से पहले दैनिक जागरण हल्द्वानी यूनिट में सब एडिटर के पद पर हुआ करते थे। वहां से पदोन्नत होकर चंडीगढ़ दैनिक भास्कर में सीनियर सब एडिटर बने। पारिवारिक दिक्कतों के चलते आदित्य ने दैनिक भास्कर छोड़ा। अब उन्होंने अमृत विचार अखबार ज्वाइन किया है। आदित्य हिन्दुस्तान अखबार में भी काम कर चुके हैं।
इसके अलावा हिन्दुस्तान छोड़कर आए मान सिंह व हरीश उप्रेती भी अमृत विचार से जुड़ गए हैं।
पता चला है कि हिन्दुस्तान अखबार में कार्यरत रहे मुकुल चौहान, हरीश बिष्ट, कमल रावत व विजय कुमार ने भी अमृत विचार अखबार ज्वाइन कर लिया है।
अमृत विचार अखबार ने अब उत्तराखंड में कदम रखे हैं। इससे पहले यह बरेली, लखनऊ और मुरादाबाद से प्रकाशित हो रहा था।