शम्भू दयाल वाजपेयी-
अमृत विचार अखबार का प्रकाशन उत्तराखंड से भी होगा। पहले चरण में हल्द्वानी (नैनीताल) से शुरू करने की तैयारियां चल रहीं हैं।
बीते 22 नवम्बर को हमने बरेली से अमृत विचार दैनिक जो यात्रा शुरू की थी वह लखनऊ और मुरादाबाद के बाद कुमाऊं की ओर अग्रसर हो गयी है।
एक वर्ष के अंदर यह चौथा संस्करण होगा । इसके बाद लखनऊ एडिशन को नये कलेवर में रिलांच और विस्तारित करने की योजना है।
पूजन प्रियदर्शी-
बीते वर्ष नवम्बर से आदरणीय शंभूदयाल वाजपेयी जी नेतृत्व में अमृत विचार दैनिक की जो यात्रा बरेली से शुरू हुई थी वह लखनऊ और मुरादाबाद के बाद कुमाऊं (उत्तराखंड) की ओर अग्रसर हो गई है।
अमृत विचार का प्रकाशन अब उत्तराखंड में हल्द्वानी (नैनीताल) से शुरू करने की तैयारियां चल रहीं हैं।
एक वर्ष के अंदर यह चौथा संस्करण होगा। इसके बाद लखनऊ संस्करण को नये कलेवर में रिलांच और विस्तारित करने की योजना है।