बिहार की राजधानी पटना में 5 अक्टूबर को आयोजित एक भव्य समारोह में पत्रकार अनूप नारायण सिंह को बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार, भोजपुरी फिल्मों के महानायक कुणाल व वरिष्ठ भाजपा नेत्री किरण घई के हाथों ‘लाल बहादुर शास्त्री सम्मान’ प्रदान किया गया. इस अवसर पर भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री पुष्पा वर्मा, शिक्षाविद अमरदीप झा गौतम भी उपस्थित थे. कार्यक्रम न्यूज प्लस चैनल द्वारा आयोजित किया गया था.
मूल रूप से छपरा जिले के मशरख प्रखंड के अरना गांव निवासी अनूप फिलहाल एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल के बिहार रिसर्च टीम में हैं. हिंदी दैनिक आज से वर्ष 2000 में अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत करने वाले अनूप दैनिक जागरण, ईटीवी बिहार व समकालीन तापमान, बिहारी खबर में अपनी सेवा दे चुके हैं. खोजी पत्रकारिता को एक नया आयाम देने वाले इस युवा पत्रकार ने बिहार को ही अपनी कर्म भूमि बनाया है. सारण हेल्प लाइन के माध्यम से वे सारण प्रमंडल के ग्रामीण इलाकों में बिना किसी सरकारी सहायता के स्वास्थ्य और शिक्षा के उठान के लिए भी काम कर रहे हैं.