देहरादून : वर्ष 2013 में गृह विभाग में अपर सचिव जेपी जोशी की सेक्स सीडी बनाए जाने का मामला आया था. जोशी ने खुद को सेक्स सीडी के जरिए ब्लैकमेल किए जाने और पैसे न देने पर सेक्स सीडी का प्रसारण चैनल वन नामक न्यूज चैनल पर करके मानहानि किए जाने समेत कई धाराओं में पुलिस में मामला दर्ज कराया था. जोशी का अश्लील वीडियो बनाकर उसे प्रसारित करने के मामले में दो आरोपियों मोहम्मद आरिफ और अवनि सिन्हा लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से रहने में कामयाब रहे. पर अब इन्हें देहरादून की पुलिस ने दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया है.
मोहम्मद आरिफ चैनल वन नामक न्यूज चैनल के संचालक यानि चेयरमैन जहीर अहमद के पुत्र हैं और चैनल के एमडी यानि मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं. देहरादून पुलिस ने इन पर इनाम भी घोषित कर रखा था. सेक्स सीडी मामले में पहले से ही तीन-चार लोग जेल में बंद हैं. आरिफ और अवनि सिन्हा की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने एक वीडियो और प्रेस रिलीज जारी किया है, जो इस प्रकार है…
देखें वीडियो…
Comments on “चैनल वन के एमडी मोहम्मद आरिफ और अवनि सिन्हा को देहरादून पुलिस ने किया गिरफ्तार (देखें वीडियो)”
Ye tho hona hi tha abhi chairman ko andar or jana hai
Ye tho hona hi tha abhi chairman ko bhi andar jana hai
Awani Sinha was taken into the custody despite having stay from the court. Hence he was released by judcial magistrate immediately after he was produced in the court by UK police. Pl. Verify.