सत्येंद्र कुमार-
बड़ा अफसर कौन? अपर आयुक्त प्रसाशन या थानेदार!
गोरखपुर : गोरखपुर जनपद के गोरखनाथ थाना क्षेत्र में नथमलपुर स्थित गरीब की जमीन पर बिल्डर द्वारा कब्जा किये जाने की घटना को मीडिया द्वारा उठाये जाने पर बात ऐसी चुभी की वर्दी नाराज हो गयी।
अचानक से रातों रात गरीब की दुकान पर बुलडोजर चल गया और गरीब दुकानदार रातो रात सड़क पर आ गया । जिस गरीब की दुकान पर बुलडोजर चला उस गरीब के पक्ष में एक सप्ताह पहले ही गोरखपुर के अपर आयुक्त ने आदेश किया था कि जबरन किये जा रहे कब्जे को अविलंब रोका जाए।
लो अब हो गया न्याय!
अपर आयुक्त साहब के आदेश की बखिया थानेदार साहब ने उधेड़ कर रख दी। आज अपर आयुक्त साहब भी सोच रहे होंगे कि गोया अफसर मैं हूँ या थानेदार!