कृपया सपोर्ट करें… बैंक ट्रांजैक्शन चार्ज के खिलाफ आवाज उठायें… 06 अप्रैल 2017 को कृपया बैंक से कोई ट्रांजेक्शन ना करें ताकि बैंक को पब्लिक का पावर पता चल सके. इस विरोध के कारण शायद बैंक चार्जेज हटा भी दें जो बैंकों ने अभी अभी नया लगाया है. अगर आज हम लोग एक साथ नहीं आये तो आने वाले दिनों में बैंक नए चार्जेज लगाने से नहीं डरेगी. पैसा अपना है तो फिर पैसा लेते वक़्त हम किस बात का चार्ज दें?
पहले पैसा बैंक में डलवाया फिर निकालने नहीं दिया और अब पैसे निकालने पे भी चार्ज. अब तो वक़्त आ गया है बैंकों को पब्लिक पावर दिखाने का. कृपया 6 अप्रैल को कोई भी ट्रांजैक्शन ना करें. अगर हम सब एक साथ हुए तो बैंकों को झुकना ही पड़ेगा. अगर फिर भी बैंक ना माने तो 24, 25, 26 अप्रैल को फिर से पब्लिक पावर दिखाना होगा. कृपया इस पोस्ट को व्हाट्सअप, इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर, etc पे शेयर करें और सपोर्ट करें…
धन्यवाद।।।
An initiative for freedom from arbitrary decisions of Indian Banks.