साधना प्लस न्यूज की एक अनोखी पहल… पिछले कुछ वर्षों से मीडिया की साख कफी कम हुई है….खासतौर पर सबसे ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की .. सोशल मीडिया में कुछ बड़े न्यूज चैनल्स के एंकरों का आये दिन मजाक बनाया जाता है.. फिर वो चाहे महिला एंकर हो या पुरुष एंकर.
इससे एक बात तो साफ हो गयी है… दर्शक अब एंकर्स के विचारों को उनकी निजी प्रतिक्रिया मानने लगे है…इन सब को देखते हुए और जनता में अपना विश्वास कायम रखने के लिए साधना प्लस न्यूज ने एक अनोखी पहल की है..
चैनल ने एंकरलेस बुलटेन की शुरुआत की है जिसमें खबरे लगातार आएंगी और दर्शकों को एंकर का ज्ञान भी नहीं सुनना पड़ेगा..
इस बारे में साधना प्लस न्यूज की ब्यूरो हेड सपना चरण का कहना है कि हमने पिछले 15 दिन से इसकी शुरुआत की है… साथ ही यूपी में चुनाव भी नज़दीक है…. ऐसे में नए प्रयोग करने से ही हम दर्शको का दिल जीत सकते हैं.
One comment on “एंकरलेस न्यूज़ बुलेटिन की शुरुआत की साधना प्लस न्यूज़ चैनल ने!”
It’s was actually required