रांची : रांची एक्सप्रेस प्रबंधन द्वारा अमूमन दो माह बीतने के बावजूद वेतन भुगतान न किये जाने के कारण इस अखबार के ज्यादातर कर्मचारियों ने आगामी 15 अगस्त से पुन: प्रकाशित होने जा रहे देशप्राण का दामन थाम लिया है. इसमें लगभग हर विभाग के कर्मचारी शामिल हैं. जिस कदर थोक में ये कर्मचारी नौकरी छोड़कर आ रहे हैं, उससे ऐसा लगता है जैसे यह पुराना अखबार कर्मचारी विहीन हो गया है और वहां जो भी पुराने लोग रह गए हैं, वे भी मजबूरी में नौकरी कर रहे हैं.
गौरतलब है कि देशप्राण अखबार के प्रधान संपादक पद्म बलबीर दत्त हैं जिनकी अगुवाई में कुशल पत्रकारों की टीम 15 अगस्त को स्वतंत्रता की 70वीं वर्षगाठ पर विशेषांक से आगाज करने जा रही है. चंचल दा, राज आलोक व नवनीत नंदन ने देशप्राण के साथ शुरू की नयी पारी… झारखंड के वरिष्ठ खेल पत्रकार चंचल भट्टाचार्जी, अमर उजाला व दैनिक जागरण जैसे अखबार में काफी समय तक काम कर चुके राज आलोक व रांची में एक अच्छे रिपोर्टर के रूप में अपनी पहचान बना चुके नवनीत नंदन ने देशप्राण अखबार के साथ अपनी नयी पारी की शुरूआत कर दी है.