टीवी9 भारतवर्ष चैनल में कार्यरत रहे आउटपुट हेड अजय आजाद की पोल दो ट्रेनीज लड़कियों ने क्या खोली, इसके बाद उनके कई पुराने कच्चे चिट्ठे सामने आने लगे हैं.
दो महिला टीवी पत्रकारों ने इस कंपेन को आगे बढ़ाते हुए अजय आजाद के छिछोरेपने और घटियापने की कुछ बातें बताई हैं.
इन महिला पत्रकारों ने ट्वीट कर अजय आजाद की हरकतों, उनकी बदनाम छवि व शिकाय होने के बावजूद चैनल प्रबंधन द्वारा उसके खिलाफ एक्शन न लेने की बातें कही हैं.
देखें ये ट्वीट-
इन्हें भी पढ़ें-