टीवी9 भारतवर्ष की लड़कियों के यौन शोषण की कहानी दो वरिष्ठ पत्रकारों विनोद कापड़ी और अजीत अंजुम द्वारा सोशल मीडिया पर उठाए जाने और इसके त्वरित गति से वायरल होने के बाद सक्रिय हुए चैनल प्रबंधन ने अपनी इज्जत बचाने के लिए कुछ ही घंटों में एक के बाद एक कई कदम उठा दिए.
आरोपी आउटपुट हेड अजय आजाद को फोर्स लीव पर भेजते हुए जांच आंतरिक समिति को सौंप दी. बाद में अजय आजाद की तरफ से भेजे गए इस्तीफे को स्वीकार कर लिया.
ताजी सूचना है कि अजय आजाद ने इस्तीफा देने के बाद टीवी9 के आउटपुट वाले आफिसियल वाट्सअप ग्रुप को भी छोड़ दिया है.
इस बाबत एक स्क्रीनशाट भड़ास को मिला है.
नीचे दिए गए स्क्रीनशाट के सबसे आखिर में ध्यान से देखिए. अजय यादव द्वारा ग्रुप लेफ्ट किए जाने का मैसेज व वक्त दर्ज है.
ये भी पढ़ें-
One comment on “इस्तीफा देने के बाद अजय आजाद ने आउटपुट वाले वाट्सअप ग्रुप से भी किया लेफ्ट”
कौन जी जात के हैं ये output head ..?